कैथल: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला (इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन, digvijay chautala in kaithal) कैथल पहुंचे. वे यहां 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली स्थापना दिवस रैली (foundation day rally in Bhiwani) का निमंत्रण देने आए थे. इस दौरान उन्होंने MBBS छात्रों का समर्थन करने की बात दोहराते हुए सरकार से छात्रों की मांगें मानने की अपील की. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि, हम MBBS छात्रों के साथ है. जब भी छात्र कहेंगे हम उनके साथ बैठेंगे. चौटाला ने कहा कि सरकार को MBBS छात्रों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई इंजीनियर की पढ़ाई करता है तो सरकार यह नहीं कह सकती कि उसे 7 वर्ष तक हमारे यहां नौकरी करनी पड़ेगी, यह सब मेरी समझ से परे है.
शहर के हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का स्कूल प्रबंधक समिति ने फूल मालाओं स्वागत किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जननायक जनता पार्टी की स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण देने आए हैं. इस दौरान उन्होंने कैथल में 20 करोड़ का गेहूं सड़ाने के मामले और फर्जी डिग्री से सरपंच बनने के मामले पर कहा कि ये मामले प्रशासन के पास लंबित हैं. प्रशासन को इस तरह के मामले दबाने नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि, इन मामलों को लेकर वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
पढ़ें:विधायकों को अर्थशास्त्र की बारीकियां सिखाने के लिए पंचकूला में प्रशिक्षण शिविर, CM ने कही ये बात