कैथल: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का बजट देने के लिए धन्यवाद करता हूं. क्योंकि बजट से मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा. बजट में इनकम टैक्स रिटर्न का स्लेब 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का एक सपना था कि हम हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाएंगे. जिसकी शुरुआत हमने कर दी थी. आज केंद्र सरकार ने घोषणा की है, कि पूरे देश के तमाम गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी.
यह शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. अब ग्रामीण बच्चों को आने वाले समय में लाइब्रेरी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और आने वाले भविष्य की नींव को मजबूती मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (MSME) का स्लैब जो आज तीन करोड़ का बनाया है, मेरा मानना है कि हमारे छोटे उद्योग उनके लिए यह एक बहुत बड़ी राहत है और इससे नए युवाओं को स्टार्टअप आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक बड़ा फैसला जो कि आज हुआ है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत से गरीब लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर बैठे थे, लेकिन उनको राहत नहीं मिल रही थी.
आज इस बजट में 76 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवंटित करने का काम किया है. यह एक ऐतिहासिक कदम है. मुझे उम्मीद है आने वाले 1 वर्ष में हर वह गरीब व्यक्ति जिसके पास मकान नहीं है उसके पास अपना मकान होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दूसरा ऐतिहासिक कदम है कि गांव के विकास को कैसे डिजिटल से जोड़ा जाए, कैसे 5G नेटवर्क बेहतर किया जाए और सोलर एनर्जी व ग्रीन एनर्जी पर कैसे काम किया जाए. इस पर निर्णय लेना बेहतर कदम है, इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.