हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

union budget 2023: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बोले- बजट में कई ऐतिहासिक ऐलान, हर वर्ग के हित में है बजट - प्रधानमंत्री आवास योजना

कैथल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार के इस बजट की (Dushyant Chautala reaction on budget) सहारना की है और उन्होंने इस बजट को मध्यम और गरीब वर्ग के लिये हितकारी बताया है.

Dushyant Chautala reaction on budget
कैथल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

By

Published : Feb 1, 2023, 9:38 PM IST

बजट पर कैथल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया.

कैथल: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का बजट देने के लिए धन्यवाद करता हूं. क्योंकि बजट से मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा. बजट में इनकम टैक्स रिटर्न का स्लेब 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का एक सपना था कि हम हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाएंगे. जिसकी शुरुआत हमने कर दी थी. आज केंद्र सरकार ने घोषणा की है, कि पूरे देश के तमाम गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी.

यह शिक्षा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. अब ग्रामीण बच्चों को आने वाले समय में लाइब्रेरी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और आने वाले भविष्य की नींव को मजबूती मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (MSME) का स्लैब जो आज तीन करोड़ का बनाया है, मेरा मानना है कि हमारे छोटे उद्योग उनके लिए यह एक बहुत बड़ी राहत है और इससे नए युवाओं को स्टार्टअप आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक बड़ा फैसला जो कि आज हुआ है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत से गरीब लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर बैठे थे, लेकिन उनको राहत नहीं मिल रही थी.

आज इस बजट में 76 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को आवंटित करने का काम किया है. यह एक ऐतिहासिक कदम है. मुझे उम्मीद है आने वाले 1 वर्ष में हर वह गरीब व्यक्ति जिसके पास मकान नहीं है उसके पास अपना मकान होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दूसरा ऐतिहासिक कदम है कि गांव के विकास को कैसे डिजिटल से जोड़ा जाए, कैसे 5G नेटवर्क बेहतर किया जाए और सोलर एनर्जी व ग्रीन एनर्जी पर कैसे काम किया जाए. इस पर निर्णय लेना बेहतर कदम है, इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें:Budget 2023 Income Tax : 7 लाख रुपए की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जाट हाई स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कैथल में जो 22 करोड़ का गेहूं लापरवाही से सड़ गया था, उस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी कहा था कि गेहूं का एक-एक दाना जो विभाग द्वारा खरीदा गया है, वह कैसे खराब हुआ उसकी पूरी रिपोर्ट ली जाएगी. उन्होंने कहा कि ना केवल एक गोदाम की एक व्यक्ति की और उन सभी अधिकारियों की रिपोर्ट ली जाएगी जिनके समय में गेहूं सड़ा है. अभी तो मेरी जानकारी में यह बात भी आई है कि जो सड़ा हुआ गेहूं था उसमें भी चोरी हुई है. उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:Budget 2023: हीरा, सोना और चांदी पर बजट का कितना असर, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details