जींद:हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जेजेपी ने हुंकार भरनी शुरू कर दी है. जेजेपी ने सूबे में हर बूथ पर मजबूत करने का आह्वान किया है. रविवार को जुलाना में एक विशाल जनसभा में अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी का वोट प्रतिशत 17 से बढ़कर 51 और विधायकों की संख्या 10 से बढ़कर 46 होने में वक्त नहीं लगेगा. लोकसभा स्तर की रैलियों की जुलाना से शुरुआत करते हुए जजपा ने अगली जनसभा फरीदाबाद लोकसभा में और फिर इनसो स्थापना दिवस का आयोजन हिसार में करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें:CM पद की दावेदारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- जिसको विधायकों का मिलेगा समर्थन, वही बनेगा मुख्यमंत्री
जेजेपी संयोजक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि साढ़े चार साल पहले हमने पुरानी पार्टी इनेलो को सब कुछ सौंपते हुए प्रदेशवासियों के सहयोग से नई शुरुआत की और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जेजेपी ने सरकार में हिस्सेदारी की. उन्होंने विश्वास जताया कि 2024 का साल भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जजपा की उम्मीदों के अनुरूप बहुत अच्छा रहेगा.
जनसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाया है. जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जींद समेत कई जिलों के साथ विकास के मामले में भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में आज हरियाणा देश मे सबसे बेहतर राज्य है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार में मुआवजे के दो-तीन रुपए के चेक देकर किसानों का मजाक बनाया जाता था.
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हमने किसानों को फसल खराबे की रिपोर्ट खुद देने का अधिकार दिया है और जिसका वेरिफिकेशन होने पर किसानों को मुआवजा राशि खाते में मिलती है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की करीब 63 हजार एकड़ जमीन कम दामों पर लूटी गई. जबकि इसके विपरीत गठबंधन सरकार किसानों की सहमति से उनकी जमीन खरीदती है. उन्होंने कहा कि जेजेपी विधायक रामकरण काला द्वारा उठाई गई आवाज पर सरकार ने सूरजमुखी का देश में सबसे ज्यादा दाम हरियाणा के किसानों को दिया.
विधायकों की संख्या 10 से 46 करने का लक्ष्य ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को महंगाई के मुद्दे पर घेरा, बोले- आसमान पर सब्जियों के दाम, गरीब जाए तो कहां जाए
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में निवेश को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को खुली चुनौती दी और कहा कि हुड्डा के 10 साल के राज में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश नहीं आया था. जबकि मौजूदा सरकार ने अकेले खरखौदा में 13 हजार करोड़ के निवेश से दुनिया का सबसे बड़ा मारुति प्लांट लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट में हर साल 10 हजार गाड़ियों का उत्पादन होगा और 75 प्रतिशत रोजगार कानून के मुताबिक करीब 12 हजार युवाओं को मिलेगा. जिनमें से 9 हजार हरियाणा से होंगे.
विधायक ईश्वर सिंह के सुझाव पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गरीब वर्ग को कानूनी सहायता के लिए आज सरकार द्वारा 21 हजार रुपये की मदद मिलती है. लेकिन सरकार इसे एक लाख रुपये तक करने का प्रयास करेगी. इसी प्रकार डिप्टी सीएम ने विधायक अमरजीत ढांडा की बड़ी मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि जुलाना के अंदर से फोरलेन बनाया जाएगा और इसके लिए करीब 27 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
2024 की चुनाव तैयारियों में जुटी जेजेपी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी की चाबी ही 2024 में विधानसभा का ताला खोलेगी और इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता निरंतर मेहनत करें. उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए युवाओं और महिलाओं की भागीदारी और सक्रियता को अहम बताया. डिप्टी सीएम ने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण ही पार्टी की गठबंधन सरकार में हिस्सेदारी हुई है. इसलिए अब हर बूथ पर महिला शक्ति को मजबूत करना होगा.
ये भी पढ़ें:वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने की भूख हड़ताल, 23 जुलाई को जंतर-मंतर पर बनाएंगे रणनीति
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 19 हजार बूथों पर जेजेपी के युवा भी नियुक्त किए जा रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले डेढ़ साल में सभी कार्यकर्ता फील्ड में उतरे और वे खुद भी पूरा हरियाणा नापने का काम करेंगे. उन्होंने खचाखच भरे पंडाल को देखते हुए यह भी कहा कि जेजेपी के विरोधी लोग इस नज़ारे को देखें और फिर आकलन करें.