कैथल:शुक्रवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कैथल में गांव जखोली में रस मंगल तीर्थ पर मत्था टेका. डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को करोड़ों रुपये की सौगात दी. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पहलवानों के मुद्दे पर और बुजुर्गों की पेंशन मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है.
दुष्यंत चौटाला को किस बात की टीस? डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा सरकार के साथ गठबंधन है. मैं तो इतना ही कहूंगा कि हमारे 10 विधायक हैं और हमारे घोषणापत्र की 99 घोषणाएं पूरी हो चुकी है. एक जो घोषणा पूरी करने के लिए रही है. मैं उसके लिए भी प्रयासरत हूं. अगर मेरे पास 50 विधायक होते तो बुजुर्गों की पेंशन वाली घोषणा पहले दिन ही पूरी हो जाती. इस बात की टीस तो मुझे भी है और बुजुर्गों को भी है.
बुजुर्ग पेंशन स्कीम पर क्या बोले दुष्यंत? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण घोषणाओं को पूरा किया है. महिलाओं का 50 फीसदी आरक्षण का वादा पूरा किया गया है. साथ ही युवाओं की नौकरियों की बात, विद्यार्थियों की परीक्षाओं की बात, किसानों के पैसे जल्द खाते में आने की बात हो हमने सब वादे पूरे किए हैं. अभी डेढ़ वर्ष का टाइम है क्या पता कब मौका लग जाए और बुजुर्गों की पेंशन 51 सौ रुपये का वादा भी पूरा हो जाएगा. हम सरकार के अंदर एलाइंस पार्टनर हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि सरकार मेरी है. हमारी गठबंधन की सरकार है और हमने साढ़े 3 वर्ष हरियाणा को विकास की ओर ले जाने का काम किया है.