कैथल:हरियाणा के कैथल से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मृतक व्यक्ति के नाम पर बैंक में खाता खोला गया. इसके साथ ही मृतक के नाम पर ही 15 लाख रुपये का लेनदेन भी कर लिया गया. मामला का खुलासा तब हुआ जब मृतक के घर पर बैंक की चेक बुक पहुंची. इस बात से सभी हैरत में आ गए कि जिस व्यक्ति की सात से पहले मौत हो चुकी है उसके नाम पर खाता कैसे खोला जा सकता है, साथ ही ट्रांजेक्शन भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
दरअसल, 2015 में मृतक कलायत निवासी रामनिवास के घर पर अचानक डाक के माध्यम से पहुंची बैंक की चेक बुक ने सभी को चौंका दिया. मृतक रामनिवास की पत्नी बीरो देवी ने पुलिस को इस बात की शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पति की मृत्यु 2015 में हो गई थी, जिसके बाद 2022 में उनके घर इंडियन ओवरसीज बैंक कैथल में उनके मृतक पति रामनिवास का खाता खुलने की पासबुक आई. इस बारे में उन्होंने बैंक में पता किया तो मृतक रामनिवास के नाम से वह खाता चालू था और उसमें 15 लाख रुपये की लेनदेन भी हुई थी.
शिकायतकर्ता वीरो देवी ने बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने आपसी मिलीभगत करके उनके मृतक पति का खाता खोलकर बैंक से लोन ले लिया है. जिस सम्बन्ध में कैथल के सिविल लाइन थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कैथल सिविल लाइन थाना एसएचओ वीरभान ने बताया कि कलायत निवासी बीरो देवी की शिकायत पर उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पति की मृत्यु 2015 में होने के बाद बैंक कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत करके उनके मृतक पति का खाता खुलवा बैंक से उनके नाम का लोन ले लिया है.