हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला चीका में मिले मृत मुर्गों को प्रशासन ने दफनाया

कैथल के गुहला चीका में हजारों की संख्या में मृत और जिंदा मुर्गों का ढेर मिला. मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर मृत मुर्गों को दफनाया.

Dead chickens found in Guhala Chika
Dead chickens found in Guhala Chika

By

Published : Mar 30, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:50 PM IST

कैथल: गुहला चीका के बिछिया गांव में कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा जीवित और मृतक मुर्गों को मेन रोड पर गिराने का मामला सामने आया है. गांव में महामारी फैलने के खतरा को देखते हुए प्रशासन मौके पर पहुंचा.

बता दें कि देश पहले कोरोना की मार झेल रहा है. इस दौरान प्रबंध जिला प्रशासन से ब्लॉक पंचायत अधिकारी रोजी रानी मौके पर पहुंची और 110 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सभी मृतक मुर्गों को गड्ढे में दफनाया. गुहला चीका उपमंडल गुहला के बिछिया में देर रात के समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में मृतक और जीवित मुर्गे सड़क पर ढेर लगाकर फरार हो गए थे.

ये भी जानें- चंडीगढ़ PGI से सामने आया एक और कोरोना का केस, मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

बताया जा रहा है कि सुबह जब ग्रामीण अपने काम के लिए घरों से बाहर निकले तो उन्होंने सड़क पर हजारों की संख्या में मृतक और जीवित मुर्गे देखे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी.

ब्लॉक पंचायत अधिकारी रोजी रानी पहुंची और मृतक मुर्गों को जेसीबी मशीन की सहायता से 10 फीट तक के गड्ढे खोदकर उस गड्ढे में मृतक मुर्गो को दबाया गया और जो जीवित मुर्गे थे उनको जंगल में छोड़ दिया गया.

इसके साथ साथ ब्लॉक पंचायत अधिकारी ने सरपंचों को हिदायतें देते हुए कहा कि आसपास के जितने भी पोल्ट्री फार्म है, उन सब से पूछताछ की जाए. उन्होंने कहा कि जिसने भी ये किया है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पंचायत अधिकारी द्वारा सरपंच को गांव मैं सैनिटाइजर दवाइयों का छिड़काव करने की भी बात कही.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details