कैथल: जिला के पंतनगर में एक गाड़ी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था. बता दें कि जिस गाड़ी में मृतक का शव मिला है वो किसी पुलिसकर्मी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति एक पुलिसकर्मी के साथ शराब पी रहा था. वहीं लोगों ने गाड़ी में जब लाश को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
बता दें कि पुलिसकर्मी गाड़ी को छोड़कर फरार बताया जा रहा है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के चाचा प्रेमचंद ने बताया कि उनका भतीजा कर्मवीर आरकेएसडी कॉलेज में स्वीपर का काम करता था. सुबह 10:00 बजे वो घर से निकला था और दोपहर बाद एक गाड़ी में उसका शव बरामद होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे.