हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: डीसी कॉलोनी सहकारी समिति की जमीन के कलेक्टर रेट में हेरफेर, ई-नीलामी स्थगित - नायब तहसीलदार कैथल

अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला ने डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति कैथल की 31 कनाल 19 मरले जमीन की शुक्रवार को होने वाली ई-नीलामी पर स्टे ऑर्डर जारी किए हैं.

kaithal DC Colony cooperative society
kaithal DC Colony cooperative society

By

Published : Mar 19, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 7:31 PM IST

कैथल: अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला ने डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति कैथल की जमीन की शुक्रवार को होने वाली ई-नीलामी पर स्टे ऑर्डर जारी किए हैं. इसकी वजह चौंकाने वाली है. अतिरिक्त रजिस्ट्रार के समक्ष जो दलील पेश की गई है, उसके मुताबिक इस जमीन का कलेक्टर रेट तहसीलदार कैथल ने महज 42 लाख रुपये प्रति एकड़ दर्शाया है. जबकि राजस्व विभाग ने रिहायशी जमीन के लिए इस कालोनी का रेट 6200 रुपये प्रति स्कवेयर यार्ड निर्धारित कर रखा है और कॉमर्शियल के लिए यह साढ़े 14 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें:कैथल: रॉकी मित्तल की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज की

ये जमीन करीब चार एकड़ बनती है. लिहाजा इस हिसाब से कलेक्टर रेट 12 करोड़ रुपये होना चाहिए, लेकिन ई-नीलामी के लिए जारी किए गए विज्ञापन में यह सिर्फ दो करोड़ 20 लाख रुपये दर्शाया गया है. यह वास्तविक रेट से बहुत कम है, जोकि तहसीलदार कैथल द्वारा 21 जनवरी 2021को जारी नोटिफिकेशन से अनुसार लिखा है.

डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति के सदस्य सुरेश कुमार जैन ने यह याचिका अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला में दायर की थी. जिस पर वीरवार को सुनवाई करते हुए शुक्रवार को होने वाली नीलामी पर स्टे दे दिया गया है. अब इसमें अगली सुनवाई सबूतों के साथ 26 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ें:कैथल: ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नायब तहसीलदार कैथल ईश्वर सिंह का कहना है कि बंजर जमीन और अन्य जमीन के रेट अलग-अलग होते हैं. साथ ही एकड़ और प्रति गज के रेट में भी अंतर होता है, लेकिन इस जमीन के रेटों के बारे में रिकॉर्ड देखना पड़ेगा. एकड़ का रेट एकड़ के हिसाब से लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई गलती हो गई होगी तो ठीक कर देंगे.

Last Updated : Apr 17, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details