कैथल: अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला ने डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति कैथल की जमीन की शुक्रवार को होने वाली ई-नीलामी पर स्टे ऑर्डर जारी किए हैं. इसकी वजह चौंकाने वाली है. अतिरिक्त रजिस्ट्रार के समक्ष जो दलील पेश की गई है, उसके मुताबिक इस जमीन का कलेक्टर रेट तहसीलदार कैथल ने महज 42 लाख रुपये प्रति एकड़ दर्शाया है. जबकि राजस्व विभाग ने रिहायशी जमीन के लिए इस कालोनी का रेट 6200 रुपये प्रति स्कवेयर यार्ड निर्धारित कर रखा है और कॉमर्शियल के लिए यह साढ़े 14 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें:कैथल: रॉकी मित्तल की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज की
ये जमीन करीब चार एकड़ बनती है. लिहाजा इस हिसाब से कलेक्टर रेट 12 करोड़ रुपये होना चाहिए, लेकिन ई-नीलामी के लिए जारी किए गए विज्ञापन में यह सिर्फ दो करोड़ 20 लाख रुपये दर्शाया गया है. यह वास्तविक रेट से बहुत कम है, जोकि तहसीलदार कैथल द्वारा 21 जनवरी 2021को जारी नोटिफिकेशन से अनुसार लिखा है.