कैथल:हाथरस रेप मामले को लेकर कैथल में दलित समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर यूपी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया. साथ ही मामले को लेकर जिला उपयुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दलित समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
दलित समाज के नेता कुशल पाल का कहना है कि हाथरस रेप मामले पर यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्योंकि पीड़ित लड़की का रातो रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिवार वालों को मौके पर नहीं बुलाया गया. उनका कहना है कि इस घटना के बाद लोगों में रोष बना हुआ है.