हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस रेप मामले को लेकर कैथल में दलित समाज का प्रदर्शन - कैथल दलित समाज प्रदर्शन

हाथरस रेप मामले को लेकर कैथल में दलित समाज के लोगों ने यूपी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जिला उपयुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दलित समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

Dalit people protest in Kaithal against Hathras rape case
हाथरस रेप मामले को लेकर कैथल में दलित समाज का प्रदर्शन

By

Published : Oct 1, 2020, 2:30 PM IST

कैथल:हाथरस रेप मामले को लेकर कैथल में दलित समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर यूपी सरकार और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया. साथ ही मामले को लेकर जिला उपयुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में दलित समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

दलित समाज के नेता कुशल पाल का कहना है कि हाथरस रेप मामले पर यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. क्योंकि पीड़ित लड़की का रातो रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिवार वालों को मौके पर नहीं बुलाया गया. उनका कहना है कि इस घटना के बाद लोगों में रोष बना हुआ है.

हाथरस रेप मामले को लेकर कैथल में दलित समाज का प्रदर्शन

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा नाम की 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी करेंगे पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details