कैथल:अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर कैथल में पुलिस ने जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था, लेकिन इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी की गई. रैली में बच्चे बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई दिए.
रैली में ट्रैफिक एसएचओ नशा विरोधी अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन खुद कोरोना के प्रति जागरुक नहीं हैं. पुलिस लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए रैली तो कर रही है, लेकिन इस समय चल रहे कोरोना को लेकर बनाए गए सारे नियम भूल गई है.