हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलवाने के नाम पर ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

कैथल में साइबर क्राइम का मामला सामने आया (cyber fraud in kaithal) है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लोन दिलवाने के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ ठगी की गई. शिकायतकर्ता ने कैथल साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Cyber fraud in kaithal
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलवाने के नाम पर ठगी

By

Published : Jul 28, 2022, 5:23 PM IST

कैथल:हरियाणा के कैथल से साइबर क्राइम की घटना सामने आई (Cyber Crime in Kaithal Haryana) है. साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत मिली थी कि साइबर फ्रॉड ने शिकायतकर्ता के साथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलवाने के नाम पर 2,31,5960 लाख रुपए का फ्रॉड किया है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के नाम पर ठगी:डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि 29 जून को शिकायतकर्ता दीपक ने गूगल पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन के बारे में सर्च किया था. शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन देने बारे बातचीत हुई. आरोपियों ने शिकायतकर्ता से उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक की कॉपी और एक फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलवाने के नाम पर ठगी

शिकायतकर्ता ने आरोपियों को दिए लाखों रुपए:उसके बाद अगले दिन शिकायतकर्ता के पास व्हाट्सएप पर ही आरोपियों द्वारा डेढ़ लाख रुपए का टाटा कैपिटल लिमिटेड कंपनी (Tata Capital Limited Company) का लोन अप्रूवल लेटर भेजा गया. उसी दिन शिकायतकर्ता से लोन की प्रोसेस फीस के रूप में 2100 रुपए की डिमांड भी की गई. शिकायतकर्ता ने आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खाते में रकम डाल दी. उसके बाद आरोपी ने लगातार कभी इंश्योरेंस के नाम पर तो कभी किसी अन्य सर्विस के नाम पर रुपए मांगते रहे और शिकायतकर्ता रुपए डालता रहा. कुल मिलाकर शिकायतकर्ता ने आरोपियों को 2,31,5960 दे दिए.

शक होने पर दर्ज कराई रिपोर्ट: जब इतने रुपए देने के बाद भी लोन नहीं मिला तो उसे शक होने लगा और उसने साइबर अपराध थाना कैथल (Cyber Crime Police Station Kaithal) में रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच करते हुए कैथल साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साइबर उपकरणों की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके नाम अमित, राहुल अनूप व रमेश बताए जा रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से एक फोन, इंटरनेट के लिए प्रयोग किया गया नंबर बरामद किया गया है. वहीं इन आरोपियों को फर्जी सिम देने वाले व्यक्ति और आरोपियों द्वारा ठगे गए रुपयों की बरामदी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details