हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में जिला उपायुक्त से मिले पार्षद - Criminals demanded ransom in Kaithal

कैथल के पार्षद के भतीजे पर गोली चलाने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शहर के पार्षद उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से मिले. इस दौरान पार्षदों ने उपायुक्त से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Criminals demanded 20 lakh ransom in Kaithal
कैथल में अपराधियों ने 20 लाख फिरौती की मांग की

By

Published : Nov 30, 2019, 1:12 PM IST

कैथल:शहर के वार्ड नंबर 27 की पार्षद तृप्ता सचदेवा के भतीजे दीपक सचदेवा से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और उससे एक दिन पहले दीपक के भाईयों की गाड़ी पर गोली चलाने के मामले में शहर के पार्षद उपायुक्त प्रियंका सोनी और डीएसपी कुलवंत सिंह से मिले. इस दौरान पार्षद ने उपायुक्त प्रियंका सोनी से गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
शहर के वार्ड नंबर 27 की पार्षद तृप्ता सचदेवा के भतीजों की गाड़ी पर गोली चलाने के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए शहर के पार्षदों ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और डीएसपी कुलवंत सिंह से मिले. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर भी बात की.

20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पीड़ित जिला उपायुक्त से मिले

इसे भी पढ़ें: रोहतक में पैसों के लेनदेन में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

इस मामले में पीड़ितों की तरफ से पार्षद प्रतिनिधि धर्मबीर भोला ने बताया कि उन लोगों ने पुलिस उपायुक्त और डीएसपी से मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है लेकिन पुलिस चालान काटने के सिवाय कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि डीसी ने मिलने वालों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी.

व्हाट्सएप पर कॉल करके मांगी 20 लाख की रंगदारी
गोलीकांड में बच जाने के बाद अपराधियों ने पीड़ित दीपक सचदेवा के फोन पर वाट्सएप कॉल किया. जिसके बाद उन्होंने दीपक से पूछा की बच गए. तो दीपक ने जवाब दिया कि हां भाई बच गए. जिसके बाद अपराधियों ने दीपक को कहा कि इस बार बच गए लेकिन अगली बार नहीं बचेगा. दीपक ने बताया कि उन्होंने कहा कि अगर जान बचानी चाहते हो तो 20 लाख रुपये हमें दे दो.

वहीं मामले पर उपायुक्त प्रियंका सोनी ने कहा कि मामला दर्ज है. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details