कैथलः प्रदेश में भ्रष्टाचारी के केस आए दिन बढ़ते ही नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कैथल से सामने आया है. जिसमें अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मियों पर एफ.सी.आई के गोदामों में धांधली करने के आरोप लगे हैं.
बता दें कि फील्ड इंस्पैक्टर हैफेड और एफ.सी.आई. अधिकारियों पर चावलों के कट्टे में मिट्टी मिलाकर बेचने के आरोप लगे हैं. मामला कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर स्थित ढांड एफ.सी.आई के गोदामों से सामने आया है.
करे कोई और भरे कोई!
चावलों के कट्टों में भारी मात्रा में मिट्टी पाए जाने के विरोध में ट्रक चालकों ने विभाग व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. ट्रक चालकों का कहना है कि घपला विभाग के अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है. लेकिन विभाग के अधिकारी ये ड्राइवरों पर इसका आरोप लगा रहे हैं.
काफी समय से चल रहा था गड़बड़ घोटाला
ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि हैफेड घराड़सी गोदाम में कार्यरत फील्ड इंस्पैक्टर रत्नदीप की मिलीभगत से इस गोलमाल को अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि चावलों के रखरखाव के दौरान आसपास लगाई जाने वाली मिट्टी व नीचे रहने वाले खराब चावलों को इकट्ठे करके कट्टों में भरकर भेजा जा रहा है.
'विरोध करने पर लगाते थे फटकार'
उनका कहना है कि जब भी कोई ट्रक चालक इसका विरोध करता है तो उसको धमकाकर चुप करवा दिया जाता है और फिर से वही घोटाले का कारोबार शुरु हो जाता है.
मीडिया के सामने आया पूरा मामल
विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही से नाराज ट्रक चालकों में भी आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. जिससे ये मामला मीडिया से भी छुप ना सका और बात ऊंचे स्तर तक पहुंच गई.
बैखलाए विभाग के अधिकारी
मीडिया में मामले के फैलते ही आनन-फानन में बौखलाए एफ.सी.आई ढांड के मैनेजर रामगोपाल ने खानापूर्ति करते हुए चावलों से भरी दो गाड़ियों को रिजैक्ट करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की. अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से चल रहे इस गोरखधंधे में शामिल अधिकारियों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.