हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल सब्जी मंडी से 10 आढ़तियों के लिए गए सैंपल, दिल्ली से लाए थे सब्जी - कैथल कोरोना अपडेट

कैथल सब्जी मंडी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 आढ़तियों को सैंपल लिए हैं. इन सभी आढ़तियों को फिलहाल क्वारेंटीन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

corona samples of 10 traders from kaithal vegetable market
corona samples of 10 traders from kaithal vegetable market

By

Published : May 3, 2020, 10:42 PM IST

कैथल:पिछले कई दिनों से हरियाणा के कई जिलों में ऐसे कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. जो थोक व्यापारी दिल्ली आजादपुर की सब्जी मंडी से सब्जी और फल लेकर आते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे 10 आढ़तियों को कोरोना जांच के लिए अपने साथ ले गई. बात पात की जानकारी जिला नोडल अधिकारी शमशेर सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को दिल्ली की आजादपुर मंडी से कुछ फल-सब्जी की गाड़िया कैथल आई थीं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर 10 लोगों को कोरोना वायरस के सैंपल लेने के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया. सैंपल लेने के बाद इनको क्वारेंटीन सेंटर भेजा जाएगा.

मंडी में सब्जी की बिक्री करते आढ़ती

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि हम ऐसे और सब्जियों फलों के थोक के आढ़तियों की जांच और तलाश कर रहे हैं, जो दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से फल और सब्जियां लेकर आते हैं. इसलिए स्वस्थ विभाग की टीम कैथल के सब्जी मंडी के सभी आढ़तियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

गौरतलब है कि आजादपुर मंडी से झज्जर जिले में फल और सब्जियां आई थी और उसके बाद झज्जर जिले में सब्जी मंडी में काम करने वाले काफी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद जिला प्रशासन एहतिहात के तौर पर उन सभी लोगों के सैंपल ले रहा है. जिनके पास दिल्ली की मंडी से फल या सब्जियां आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details