कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के बालू गांव में कांग्रेस ने किसान मजदूर बचाओ रैली का आयोजन किया. रैली में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उतरी हरियाणा और बांगर की धरती की राजनीति पर जोर देते हुए कहा कि उतरी हरियाणा में खाली विधायक और सांसद बनाने से इलाके का विकास नहीं होगा. इसके लिए सत्ता में हिस्सा लेना होगा और बांगर की धरती की 37 सीटों की राजनीति को एक साथ आगे बढ़ाना होगा.
उन्होंने दावा किया कि वो 20 से 30 विधायकों के साथ हरियाणा में सरकार बना सकते हैं. किसानों की कर्जमाफी पर उन्होंने कहा कि जब वो बिजली मंत्री थे, तो उन्होंने किसानों के बिल माफ किए थे. अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आई, तो फिर से बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि खाद के 50 किलो के बैग से 10 किलो वजन कम करके 40 कर दिया, लेकिन मूल्य में कटौती नहीं की.
किसान सम्मान निधि पर उन्होंने कहा कि किसानों से 25 हजार हेक्टेयर के हिसाब से पैसे वसूल कर. किसान को किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जा रहे हैं, जबकि वो किसानों का ही पैसा है. जेजेपी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में दुष्यंत चौटाला 10 विभाग लेकर सत्ता की मलाई खा रहे हैं, लेकिन युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रहे, जबकि उन्होंने बीजेपी के खिलाफ हरियाणा में वोट मांगा था.
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के नए नियमों पर सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने नए फैसले लिए हैं. जिसमें HCS बनने के लिए हरियाणवी होने के नियम को खत्म कर दिया है. ऐसे में दूसरे राज्यों के अफसर हरियाणा के पृष्ठभूमि को नहीं जानते. अगर हरियाणा में ही हरियाणा के युवाओं को नौकरी नहीं देंगे, तो क्या पाकिस्तानी और अफगानिस्तान से लोग हरियाणा में HCS लगेंगे.