कैथल: तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस देशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. कैथल में भी कांग्रेस ने लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
लघु सचिवालय के प्रांगण में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस ने 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया और जिला उपयुक्त के जरिए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि एक और जहां जनता कोरोना और लॉकडाउन से परेशान है. वहीं अब सरकार ने तेल के दाम बढ़ाकर उनकी आर्थिक हालत और खराब कर दी है.
तेल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 3 महीने में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाया गया है. जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है.
ये भी पढ़िए:तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, फरीदाबाद में धरना प्रदर्शन
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि तेल के दाम में बढ़ोतरी ऐसे समय पर की गई है जब किसानों की मुख्य फसल धान की रोपाई का समय है और डीजल की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में इसका सीधा असर किसार पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने तेल की कीमतों को जल्द नहीं घटाया तो कांग्रेस आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.