कैथल: आने वाले कुछ महीनों में हरियाणा कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष, हलकाध्यक्ष और पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. गुरुवार को कांग्रेस नेता व ऑब्जर्वर हरदीप चहल और राजकुमार कटारिया ने कैथल जिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
हरदीप चहल और राजकुमार कटारिया ने बैठक में अपने विचार रखे और मौजूद सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन को लेकर उनकी राय भी जानी. उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में कैथल सहित पूरे कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष, हलकाध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध
पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त ऑब्जर्वर हरदीप चहल ने कहा कि काफी समय से पार्टी में संगठनात्मक कमी को देखा जा रहा था. अब पूरे हरियाणा में हर जिले में कांग्रेस के बूथ स्तर तक के संगठन बनाए जाएंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने कहा पार्टी को मजबूत करने के लिए वो कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और उनसे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस पद के लिए कौन सा कार्यकर्ता पार्टी के लिए जी जान से मेहनत कर सकता है. उन्होंने कहा कि ये सब जानने के बाद वो अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देंगे.