कैथल: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वोट डालने के बाद सुरजेवाला ने कहा कि लोग गुंडाराज के खिलाफ वोटिंग करेंगे.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की ढ़ाई करोड़ जनता ने मन बना लिया है कि खट्टर सरकार के कुशासन और क्रूरता को खत्म करना है.
कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला ने डाला वोट 'कैथल जैसी तपोभूमि की अनदेखी'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाए और जिसमें से कुछ कार्य हुआ और कुछ को बीजेपी सरकार ने रूकवा दिया. सुरजेवाला ने कहा कि कैथल की तपोभूमि की बीजेपी सरकार ने अनदेखी की है.
कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता
सुरजेवाला ने कहा कि कैथल को नई दिशा और दशा की आवश्यकता है. मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है. यहां उदय सिंह के किले को पूरा करवाने की आवश्यकता है और युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है.
'बीजेपी 75 पार के आकड़े को नहीं छू पाएगी'
इस दौरान सुरजेवाला ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जो लोग 75 पार का दावा करते थे वो 45 के आकड़े को छू नहीं पाएंगे और कांग्रेस को लोगों का समर्थन मिल रहा है और वो इस बार सरकार बनाएगी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हां अगर 75 पार की बात है तो उन्होंने इस दावे को पूरा किया है. प्याज 75 पार हो गया, टमाटर 75 पार हो गया, लहसुन 75 पार हो गया.
'महिलाओं पर टिप्पणी करना खट्टर साहब का तौर तरीका'
वहीं सोनिया गांधी को खट्टर द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि खट्टर साहब को गुस्सा बहुत आता है और महिलाओं पर टिप्पणी करना उनका तौर तरीका बन गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: बबीता फोगाट ने परिवार के साथ किया मतदान