कैथल:चीका के खिलाड़ियों के लिए गुरुवार का दिन सबसे बड़ी खुशी लेकर आया. दरअसल चीका के खिलाड़ियों की खेल स्टेडियम की मांग को हरियाणा सरकार ने पूरा कर दिया है. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 9 करोड़ रुपये की लागत से चीका में बनने वाले स्टेडियम को मंजूरी दे दी है.
नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप कौर शर्मा ने बताया कि वर्षों पुरानी शहरवासियों की मांग अब पूरी हो गयी है. चीका के इतिहास में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट पास हुआ है. माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारे स्टेडियम की मांग को मान लिया है और स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
हरियाणा सीएम ने चीका में स्टेडियम बनाने की दी मंजूरी ये स्टेडियम 9 करोड़ की लागत से तैयार होगा. जो हरियाणा प्रदेश के स्टेडियमों में अपनी अलग पहचान रखेगा. इसलिए मैं शहरवासियों को इस बड़ी सौगात के लिए बधाई देती हूं. उन्होंने बताया कि ये स्टेडियम 9 एकड़ में बनेगा.
इस बारे में नगरपालिका सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि स्टेडियम की स्वीकृति बुधवार को हमारे हेड ऑफिस ने दी है और इसका टेंडर लगा दिया जाएगा. उम्मीद है कि अगले दो माह में कार्य शुरू हो जाऐगा.
इस बारे में जब एथलेटिक कोच सतनाम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुहला चीका के खिलाड़ियों के लिए बड़े ही खुशी का माहौल है. जो हरियाणा सरकार व खेलमंत्री द्वारा पूरी की गई है. तकनीकी कारणों की वजह से कई बार गुहला चीका में मेहनत करने वाले खिलाड़ी आगे तक नहीं जा पा रहे थे. इसका कारण ये था कि चीका में एक भी खेल का मैदान ना होना. मै सीएम मनोहर लाल खट्टर को इसके लिए बधाई देता हूं.
बता दें कि, अभी तक गुहला चीका क्षेत्र से 167 के करीब युवा सरकारी नौकरी पा चुके हैं और कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर दिखा चुके हैं. चीका में स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को तकनीकी सहायता भी मिलेगी और अपना मैदान भी होगा. अब यहां के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल, छात्रों के चेहरों पर दिखी खुशी