कैथलः सीएम फ्लाइंग ने कैथल के हुडा कार्यालय में रेड मारी और वहीं पर आने वाले लोगों से जाना की उनकी समस्याओं का समय पर काम होता है या नहीं. सीएम फ्लाइंग इंचार्ज डीएसपी रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनकी टीम ने सीएम ऑफिस के आदेश के अनुसार कैथल के हुड्डा कार्यालय में रेड मारी है. जहां पर कई तरह की खामियां मिली है. लोगों को पीने के पानी को लेकर भारी दिक्कत हो रही है.
समय पर नहीं आते हैं कर्मचारी
रविंद्र डीएसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हुडा कार्यालय में 27 कर्मचारी काम करते हैं. कार्यालय का समय 9:30 का है, लेकिन सही समय पर केवल 9 कर्मचारी ही पहुंचे हुए थे. बाकी 18 कर्मचारी लेट थे. 11:00 बजे तक भी कार्यालय में 8 कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. डीएसपी रविंदर ने बताया कि उन लोगों ने छुट्टी के लिए कोई भी आवेदन ही किया हुआ था, यहां की रिपोर्ट बनाकर वह हुड्डा के हेड ऑफिस पंचकूला भेजेंगे और उनके बड़े अधिकारी ही इन पर कार्रवाई करेंगे.
समय पर नहीं होता है लोगों का काम