हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः हुडा ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, डीएसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत - सीएम फ्लाइंग न्यूज

कैथल में हुडा के दफ्तर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग इंचार्ज डीएसपी रविंद्र कुमार की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की जहां टीम को दफ्तर में कई खामियां मिली. पढ़िए पूरी खबर...

Kaithal
Kaithal

By

Published : Feb 12, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 12:12 PM IST

कैथलः सीएम फ्लाइंग ने कैथल के हुडा कार्यालय में रेड मारी और वहीं पर आने वाले लोगों से जाना की उनकी समस्याओं का समय पर काम होता है या नहीं. सीएम फ्लाइंग इंचार्ज डीएसपी रविंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनकी टीम ने सीएम ऑफिस के आदेश के अनुसार कैथल के हुड्डा कार्यालय में रेड मारी है. जहां पर कई तरह की खामियां मिली है. लोगों को पीने के पानी को लेकर भारी दिक्कत हो रही है.

समय पर नहीं आते हैं कर्मचारी

रविंद्र डीएसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हुडा कार्यालय में 27 कर्मचारी काम करते हैं. कार्यालय का समय 9:30 का है, लेकिन सही समय पर केवल 9 कर्मचारी ही पहुंचे हुए थे. बाकी 18 कर्मचारी लेट थे. 11:00 बजे तक भी कार्यालय में 8 कर्मचारी नहीं पहुंचे थे. डीएसपी रविंदर ने बताया कि उन लोगों ने छुट्टी के लिए कोई भी आवेदन ही किया हुआ था, यहां की रिपोर्ट बनाकर वह हुड्डा के हेड ऑफिस पंचकूला भेजेंगे और उनके बड़े अधिकारी ही इन पर कार्रवाई करेंगे.

सीएम फ्लाइंग टीम ने कैथल में हुडा ऑफिस में मारा छापा

समय पर नहीं होता है लोगों का काम

उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर जो लोग काम करवाने के लिए आते हैं, उनको अपना काम करवाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. समय पर अधिकारी लोगों का काम नहीं करते. यह रिपोर्ट बना कर भी वह ऊपर भेजेंगे और अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा.

बिजली का हो रहा दुरूपयोग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदेश दिया था कि हरियाणा के किसी भी सरकारी कार्यालय में हीटर का प्रयोग नहीं किया जाएगा, लेकिन कैथल के हुडा कार्यालय में हीटर लगाया हुआ है. इस हीटर के बारे में ईटीवी भारत ने डीएसपी अरविंदर को अवगत कराया. जिस पर उन्होंने कहा कि कार्यालय में कोई भी हीटर नहीं लगा सकता. यह बिजली का दुरुपयोग है, जिसने भी यह काम किया है , उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-शहीद विजय पाल की प्रतिमा का अनावरण, विधानसभा अध्यक्ष ने परिवार को किया नमन

Last Updated : Feb 12, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details