हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: लोगों को अचार के साथ परोसे जा रहे थे कीड़े, सीएम फ्लाइंग टीम ने मारा छापा

कैथल के खुराना रोड पर स्थित एक अचार की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी कर 200 लीटर अचार जब्त किया है. जांच के दौरान अचार के 160 ड्रम में कीड़े पाए गए हैं. अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

cm flying team raid at the pickle factory in kaithal
कैथल: ग्राहकों को आचार के साथ परोसे जा रहे थे कीड़े, सीएम फ्लाइंग ने फैक्ट्री पर मारा छापा.

By

Published : Sep 27, 2020, 7:17 AM IST

कैथल: खुराना रोड पर स्थित एक अचार की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने अचार के कई ड्रम अपने कब्जे में लिए हैं. जांच के दौरान 160 ड्रम में कीड़े मिले. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

जनता को अचार के साथ परोसे जा रहे थे कीड़े

जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि खुराना रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में अचार बनाया जाता है, जिसको खाने से काफी लोगों की तबीयत खराब हो चुकी है और उस अचार में कीड़े मिले हैं.

लोगों को अचार के साथ परोसे जा रहे थे कीड़े, सीएम फ्लाइंग टीम ने मारा छापा

शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने फूड इंस्पेक्टर को साथ लेकर छापेमारी की और अचार के सैंपल लिए. डीएसपी रविंद्र शर्मा ने बताया कि अचार के लगभग 160 ड्रम पाए गए हैं. जिनके अंदर कीड़े चल रहे थे और एक ड्रम के अंदर 200 लीटर अचार रखा गया था.

दोषी फैक्ट्री मालिकों पर होगी सख्त कार्रवाई

डीएसपी रविंद्र शर्मा ने कहा कि सोचने वाली बात ये है कि फैक्ट्री मालिक अपने फायदे के लिए सड़ा गला अचार लोगों को बेच देते हैं. जिससे लोगों को भयंकर बीमारी या उनकी जान जाने का भी खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी बाहर की खाने वाले चीजों की जांच पड़ताल करके लेना चाहिए ताकि वो किसी बीमारी की चपेट में ना आए.

डीएसपी रविंद्र शर्मा ने कहा कि कैथल में ऐसी बहुत सी फैक्ट्रियां चल रही हैं जहां खराब क्वालिटी का खाद्य पदार्थ तैयार किया जाता है और उनकी जांच कर उनपर भी कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके.

ये भी पढ़िए : रविवार से MSP पर होगी चार जिलों में धान खरीद शुरू, 29 सितंबर से पूरे प्रदेश में

ABOUT THE AUTHOR

...view details