कैथल: खुराना रोड पर स्थित एक अचार की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने अचार के कई ड्रम अपने कब्जे में लिए हैं. जांच के दौरान 160 ड्रम में कीड़े मिले. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
जनता को अचार के साथ परोसे जा रहे थे कीड़े
जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि खुराना रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में अचार बनाया जाता है, जिसको खाने से काफी लोगों की तबीयत खराब हो चुकी है और उस अचार में कीड़े मिले हैं.
शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने फूड इंस्पेक्टर को साथ लेकर छापेमारी की और अचार के सैंपल लिए. डीएसपी रविंद्र शर्मा ने बताया कि अचार के लगभग 160 ड्रम पाए गए हैं. जिनके अंदर कीड़े चल रहे थे और एक ड्रम के अंदर 200 लीटर अचार रखा गया था.