कैथल: सुबह 8 बजे आरटीए दफ्तर में डीएसपी रविंद्र के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग के अधिकारी पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि 9 बजे तक 19 कर्मचारियों में से सिर्फ दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर पहुंचे थे.
टीम ने पूरे दफ्तर की फाइल व सीसीटीवी फुटेज खंगाली और लेटलतीफी को जांचा. जांच के समय उस वक्त चौंकाने वाली बात देखी गई जब महिला शौचालय से दर्जनों शराब की खाली बोत्तलें बरामद हुई.
कैथल आरटीए दफ्तर में सीएम फ्लाइंग मे मारी रेड, कर्मचारी मिले गायब. इसके बाद अधिकारियों ने निजी बसों की चेकिंग की और काफी कुछ कमियां पाई गई. जिसमें ड्राइवर ड्रेस, सीट बेल्ट, फर्स्ट ऐड बॉक्स, फायर सिलेंडर की कमी व कागजात भी पूरे ना मिलना.
अधिकारी रवींद्र ने छापेमारी के बारे में बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर पूरे हरियाणा में छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान जो भी बातें सामने आई हैं उसकी जांच की पूरी रिपोर्ट तैयार करके सीएमओ ऑफिस को भेज दी जायेगी और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारी करेंगे.
ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!