हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: सीएम फ्लाइंग टीम ने 30 हजार लीटर ज्वलनशील अवैध तेल बरामद किया

कैथल में सीएम फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 फैक्ट्रियों में रेड की. जहां से लगभग 30,000 लीटर काला तेल अवैध रूप से बनाया जा रहा था. ये रेड सीएम फ्लाइंग स्क्वायड इंचार्ज डीएसपी रविंदर की अगुवाई में की गई.

CM Flying raid in 3 illegal Factories in kaithal black oil recovered
CM Flying raid in 3 illegal Factories in kaithal black oil recovered

By

Published : Sep 12, 2020, 9:11 PM IST

कैथल:जिले में मिलावटी काला तेल बनाए जाने की सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने चंदाना गेट स्थित गोदाम में रेड की. गोदाम में मिलावटी काला तेल बनाया जाता था. गोदाम में लगभग 300 ड्रम मौके से मिले हैं, जिनमें से 30 ड्रम खाली मिले. बाकी 270 ड्रम काले तेल के भरे हुए मिले थे. सूचना के बाद थाना शहर पुलिस फायर ब्रिगेड, फूड और सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की.

डीएसपी रविंदर ने कहा कि हमें पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कैथल की तीन फैक्ट्रियों में अवैध रूप से काला तेल बनाने का काम चल रहा है. जिस पर हमने टीम गठित करके रेड मारी और लगभग हजारों लीटर अवैध तेल के मौके से बरामद किया है. हमने मौके पर डीएफएससी अधिकारी को भी बुलाया है जो नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे.

सीएम फ्लाइंग का 3 फैक्ट्रियों में छापा, देखें वीडियो

डीएसपी रविंदर ने बताया कि हमने मालिक को भी मौके पर पकड़ा है. उसने पुलिस को किसी भी तरह के फैक्ट्री के कागजात नहीं दिए. जिससे अभी तक ये कहा जा सकता है कि ये फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही है, लेकिन इनको कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी, जो भी पूछताछ में सामने आएगा उस आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट: 70% कम हुए आंखों के ऑपरेशन, इलाज में देरी से मरीजों ने भुगता खामियाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details