पूंडरी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शमशेर सिंह. कैथल: हरियाणा के कैथल में पूंडरी थाने में पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ एक महिला के द्वारा हाथापाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि गुरुवार को महिला ने सब इंस्पेक्टर (SI) शमशेर सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. इसके अलावा महिला के पति ने भी एसआई के साथ धक्का मुक्की की है. हाथापाई की ये घटना पूंडरी थाने में हुई है. एसआई का आरोप है कि महिला ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी है. पूंडरी थाने में आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.
ये भी पढ़ें:कैथल में महिला खिलाड़ी से यौन शोषण मामला: पुलिस ने आरोपी कोच को किया गिरफ्तार, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
वहीं, आरोपी महिला का कहना है कि एसआई ने थाने में उसके 13 वर्षीय बच्चे से हाथापाई की थी, इसके बाद बचाव में धक्का मुक्की हुई है. इसके साथ ही महिला ने पूंडरी थाना पुलिस पर और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि पुलिस ने थाने में उसके बेटे को काफी प्रताड़ित किया है.
पूंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पूंडरी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शमशेर सिंह ने कहा कि, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उसके सरकारी मोबाइल नंबर पर फतेहपुर निवासी बलराज का फोन आया कि उसके भाई भगवान दास के नाम पर करनाल रोड थाना पूंडरी के सामने एक दुकान है. इस पर भगवान दास का कब्जा है. दुकान में लगे तालों को स्थानीय नेता विनोद, उसकी पत्नी और उसके बेटे जबरदस्ती तोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में फिर एक्टिव हुई ED, इस बार टारगेट पर व्यापारी
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसआई शमशेर सिंह फौरन अपनी टीम एएसआई रामचंद्र, महिला सिपाही सोनिया के साथ सरकारी गाड़ी से मौके पर पहुंचे. वहां कुछ लोग बहसबाजी और आपस में गाली गलौज भी कर रहे थे. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने में चले गए, जिनके साथ पुलिस की टीम भी थाने में गई. इस दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने थाने में एसआई के साथ हाथापाई की.
दोनों पक्षों को अपनी लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया था. इस पर भगवान दास ने विनोद और उसकी पत्नी आदि के खिलाफ शिकायत लिखनी शुरू कर दी. इसी दौरान दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया. विनोद बंसल ने 5-6 औरतों को बाहर से थाना में बुला लिया. उन महिलाओं से पूछा कि आप क्या कहना चाहते हैं. इसी बात को सुनकर विनोद ने मुझे धक्का मारा, उसको धक्का मारने से रोका तो उसी समय विनोद और बेटे ने उसका गला पकड़ लिया और दोनों ने मेरी वर्दी फाड़ दी. इस दौरान विनोद की पत्नी ने भी थप्पड़ जड़ा. तीनों ने मारपीट कर ड्यूटी में बाधा डाली. विनोद ने धमकी दी कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तो वह मुझे ड्यूटी से डिसमिस करवा देगा.- एसआई शमशेर सिंह, पूंडरी पुलिस चौकी इंचार्ज