हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने का मामला: विभागों ने नहीं दिया नगर परिषद के नोटिस का जवाब

नगर परिषद ने अब प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वाले सरकारी विभागों के खिलाफ एक्शन की तैयारी कर ली है. नगर परिषद ने करीब 30 सरकारी विभागों को टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया था. जिसका सिर्फ पांच विभागों ने जवाब दिया.

property tax city council kaithal
property tax city council kaithal

By

Published : Feb 10, 2021, 12:32 PM IST

कैथल: शहर के सरकारी और निजी विभागों पर नगर परिषद का करीब दस करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया है. कुछ सरकारी विभाग तो ऐसे हैं, जिन्होंने एक बार भी अपना टैक्स जमा नहीं करवाया है. नगर परिषद की ओर से 20 जनवरी को प्रॉपर्टी टैक्स जमा ना करवाने वाले सरकारी विभागों को नोटिस जारी किए गए थे.

नगर परिषद ने सभी विभागों को एक सप्ताह में नोटिस का जवाब देने के लिए लिखा गया था. नपा ने करीब 30 सरकारी विभागों और निजी प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए थे, जिनमें से मात्र पांच विभागों ने ही नोटिस का जवाब दिया है. हालांकि इन्होंने भी पैसे जमा नहीं करवाए हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड

अब इस बारे में नप की ओर से उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जाएगी. बता दें कि अकेले शुगर मिल पर दो करोड़ 40 लाख रुपये का टैक्स बकाया है. अगर सभी विभाग समय पर टैक्स जमा करवा दें तो नप की आय में बढ़ोतरी हो जाएगी.

सरकारी विभागों की सूची सरकारी विभाग बकाया राशि
प्यौदा रोड स्थित हैफेड कार्यालय पांच लाख 73 हजार
टेलीफोन एक्सचेंज चार लाख 61 हजार
जींद रोड आइटीआई 31 लाख 77 हजार
पुलिस लाइन 58 लाख 88 हजार
शुगर मिल दो करोड़ 40 लाख
पुराना अस्पताल 24 लाख 36 हजार
जिला सचिवालय 26 लाख 21 हजार
वेयर हाउस 9 लाख 83 हजार
हरियाणा फूड गोदाम 8 लाख 20 हजार
रेडक्रॉस सोसायटी आठ लाख 83 हजार

नगर परिषद के सुपरिटेंडेंट पवन कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स ना देने वाले विभागों को नोटिस जारी किए गए थे. पांच विभागों ने ही नोटिस के जवाब दिए हैं. इस बारे में उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details