कैथल: सीआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करों को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आपको बता दें कि सत्तासीन हलका गुहला के भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर के नजदीकी और दाहिने हाथ कहे जाने वाले हरमेल सिंह के बेटे श्याम लाल को पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एंटी स्मगलिंग स्टाफ द्वारा आज विशेष अभियान चलाते हुए आरोपी को 6.5 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य लोगों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एएसआई तिलकराज को तस्करों ने बाइक से सीधी टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया और इसी दौरान तस्करों को साआइए की टीम ने हिरासत में ले लिया. पुलिस कर्मी को जहां पांव में चोटे आई हैं वहीं उन्हें छाती में भी कोई आंतरिक चोट आई है. जानकारी देते हुए एएसआई तिलकराज ने बताया कि जब वे इन लोगों को शक के आधार पर सामने से रोकने का प्रयास कर रहे थे, तो बाईक सवारों ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी जिसकी वजह से वे घायल हो गए.
दूसरी तरफ समाजसेवी जगदीश सिंह ने कहा कि उन्होंने जिला कष्टनिवारण समीति की बैठक में विधायक पर नशा बिकवाने के सीधे आरोप लगाए थे, तो विधायक ने मंत्री अनिल विज को गुमराह करते हुए उन्हें दर किनार करवा दिया था. लेकिन जनता व सरकार को इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए कि विधायक के अपने ही घर में नशा तस्कर छुपे बैठे हैं.