हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: आश्रम से चोरी हुआ बच्चा 18 घंटे में बरामद, आरोपी ने किया सरेंडर - kaithal news

कैथल में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि विकास नाम के आरोपी की दो साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद बच्चा नहीं होने की वजह से उसने बच्चा चुराने की कोशिश की.

child theft accused arrested in kaithal
कैथल में बच्चा चोरी का मामला

By

Published : Dec 9, 2019, 7:56 AM IST

कैथल:जिले में एक बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया की मदद से बच्चा चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विकास शर्मा है, जो डोहर गांव का रहने वाला है.

बच्चा चोरी का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास की शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के दो साल बाद भी इन दंपति को कोई बच्चा नहीं हो रहा था. परिवार में बच्चे की कमी के कारण पति-पत्नी के बीच तकरार भी होने लगा था. आरोपी डोहर गांव का निवासी है जो कैथल के बलराज नगर में रहता है.

कैथल में बच्चा चोरी की घटना, देखें वीडियो

परिवार में बच्चे की कमी को पूरा करने के लिए चुराया था बच्चा

एस.पी. विरेंद्र विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकास शर्मा ने लव-मैरिज की थी और शादी के बाद से उनका बच्चा नहीं हुआ था. बच्चा न होने के कारण पति-पत्नी में भी तकरार होती थी. बच्चे की कमी को पूरा करने के लिए विकास दो दिन पहले बाल उपवन आश्रम में बच्चे को गोद लेने आया था. यहां बच्चे के गोद लेने की प्रक्रिया लंबी थी. इस प्रक्रिया में 2 साल का समय भी लग सकता था.

ये भी जाने- डिप्टी सीएम की कोठी पर हंगामा, कर्मचारियों ने लगाए ठेकेदार पर मारपीट के आरोप

बाल आश्रम से बच्चे को चुराने की बनाई थी योजना

प्रक्रिया से बचने के लिए आरोपी विकास ने बच्चे को चुराने की योजना बनाई और अकेले ही आश्रम में आया. कुछ देर बच्चे के साथ खेलने के बाद उसे उठाकर अपने घर ले गया. एस.पी. ने बताया कि बच्चे को चुराए जाने की घटना के बाद कैथल सिटी पुलिस की टीम आरोपी की तलाश करने में लगी हुई थी.

18 घंटे के भीतर आरोपी खुद पहुंचा थाने

शहर में विभिन्न मार्गों की सीसीटीवी फुटैज में देखने के बाद पता चला कि आरोपी बच्चे को सिटी थाने के सामने से होते हुए बाजार और रेलवे पुल के नीचे से बलराज नगर पहुंचा था. पुलिस आरोपी तक पहुंचने वाली ही थी कि इससे पहले ही आरोपी बच्चे को लेकर स्वयं सिटी थाने में पहुंच गया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए बच्चे को पुलिस को सौंप दिया. 18 घंटे के भीतर ही आरोपी ने पुलिस को बच्चा सौंपकर अपने आरोप को स्वीकार कर लिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चे का मेडीकल करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details