कैथल: चीका नगर पालिका द्वारा 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत शहर के कोने-कोने को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाया गया है. इस दौरान स्वच्छता पखवाड़े का 17 अक्टूबर यानी शनिवार को आखिरी दिन था. नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों से नगरपालिका सचिव राजेश शर्मा ने अपील की है कि शहर में पूरी तरह से स्वच्छता बनाए रखें.
प्लास्टिक पॉलिथिन के इस्तेमाल पर रोक
जानकारी देते हुए नपा सचिव राजेश शर्मा ने कहां की नगर पालिका के द्वारा भेजे गए वाहन में ही अपना गिला और सूखा कचरा डालने का काम जनता करें ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता पखवाड़े को प्रगति की तरफ ले जाया जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक की पॉलिथिन के इस्तमाल पर रोक लगा दी गई है. नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. यहां तक की घरों का डॉमेस्टिक कचरे के लिए भी चार रंग नीला, हरा,लाल और काला रंग के डस्टबिन का घर में प्रयोग करें.
कैथल: चीका नगर पालिक ने किया स्वच्छता पखवाड़े का समापन ये भी पढ़िए:पलवल जिले में मोहल्ला पाठशाला की शुरुआत