हुडा विभाग के दफ्तर में चौकीदार ने लगाई फांसी - taja samachar
हुडा विभाग के दफ्तर में ठीक-ठाक काम करने आया थी कि अचानक उसने दफ्तर में ही अपनी जान दे दी.
हुडा विभाग दफ्तर में चौकीदार ने लगाई फांसी
कैथल: हुडा विभाग के दफ्तर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. व्यक्ति की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है जो हुडा दफ्तर में चौकीदार के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार धर्मपाल कल शाम घर से ड्यूटी पर आया था. सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि दफ्तर के बेसमेंट में फांसी लगा ली है.