हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंदिर में की चोरी, सोशल मीडिया की मदद से हुआ गिरफ्तार - कैथल नीलकंठ मंदिर में चोरी

कैथल के मंदिर में चोरी करने आए व्यक्ति का मंदिर में लगे सीसीटीवी से चोरी की पूरी वारदात का वीडियो बना गया जिसको मंदिर की कमेटी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

नीलकंठ मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Oct 31, 2019, 5:25 PM IST

कैथल: कैथल में बुधवार देर रात को नीलकंठ मंदिर से एक चोर दान पेटिका से 25 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गया. सुबह जब पुजारी मंदिर आया और उसने मंदिर के सामान को इधर-उधर फैला देखा तो उसे चोरी का पता चला और उसने चोरी की घटना की जानकारी मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी गई.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपी का पता लगा लिया. सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई थी, जिसको मंदिर की कमेटी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

नीलकंठ मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

छत से घुसा था चोर
जांच अधिकारी ने बताया कि चोर छत से मंदिर के अंदर घुसा और छत के रास्ते से ही नकदी चुरा कर फरार हो गया. पुलिस ने आगे बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर की पहचान हुई और उसे फ्रांसवाला रोड से गिरफ्तार कर लिया है. चोर की पहचान कैथल के रामथली गांव के रहने वाले कपिल के रूप में हुई है.

बरामद हुई नकदी
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और आरोपी के पास के 2050 रुपये की नगदी भी बरामद हुई है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने चोरी के बाकी रुपयों को जुए में हार जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें:बीमा कराओ और भूल जाओ, अन्नदाता की फसल बर्बाद, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details