कैथल: दादा की शिकायत पर पोती के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कैथल के 65 वर्षीय एक बजुर्ग ने पुलिस को शिकायत दी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी 16 वर्षीय पोती स्कूल से वापस आ रही थी. तभी दो लड़कों ने उनकी पोती से छेड़छाड़ की. पुलिस ने दादा की शिकायत का पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
कैथल: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - कैथल में छात्रा से छेड़छाड़
पुलिस ने दादा की शिकायत पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Case filed against two accused for molesting a minor
ये भी पढ़ें-मोबाइल फोन दिलाने के नाम पर जीजा ने नाबालिग साली को बनाया हवस का शिकार!
डीएसपी बलविंदर सिंह ने बताया कि लड़की के दादा ने चीका थाने में शिकायत दी थी कि दो लड़के उसकी पोती को परेशान करते हैं. जब वो स्कूल या बाहर जाते हैं तब उस समय दोनों उस को परेशान करते हैं. हमने दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल अभी पूछताछ की जा रही है और जो भी सामने आएगा उस आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.