कैथल: थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा शिववाटिका के नजदीक पाडला रोड़ कैथल पर दबिश देते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना फरकपुर गुरुग्राम, गुगामैड़ी राजस्थान, थाना सिविल लाइन व शहर कैथल में चोरी व लूटपाट के 10 मामले दर्ज हैं.
अमरगढ़ गामड़ी से चुराई गई एक टवेरा गाड़ी के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पिछले करीब 5 माह से आरोपी की तलाश की जा रही थी, जबकि उक्त वारदात में लिप्त उसके दो अन्य साथी पहले ही गिरफतार किए जा चुके हैं. सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफतार किए गये उक्त आरोपी की थाना गुगामैड़ी राजस्थान पुलिस द्वारा भी लूटपाट के मामले में तलाश की जा रही थी.
थाना सिविल लाइन प्रबंधक सब इंस्पेक्टर विलाशा राम ने बताया कि विभिन्न पुराने अभियोगों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश की अनुपालना करते हुए हेड कांस्टेबल भान सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना उपरांत शिव वाटिका नजदीक पाडला रोड़ कैथल पर दबिश दी गई. जहां से पुलिस द्वारा शातिर आरोपी दीपक उर्फ दीपू उर्फ गांधी निवासी फ्रांसवाला को गिरफ्तार कर लिया गया.