कैथल: जिला में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात कुरुक्षेत्र की ओर से कैथल आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बैरिगेट तोड़ने हुए कैथल चौक पर खड़े तीन पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस के जवान कार को रोकने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद वो तेज रफ्तार कार से बुरी तरह घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि पुलिस के तीनों जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में लाया गया. वहीं अस्पताल में एक पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घायल दो पुलिस जवानों का कैथल नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया.
वहीं हेड क्वार्टर डीएसपी कुलवंत ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार कार से 3 पुलिस जवान घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल मिले थे. जिन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां एक पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हायल पुलिस जवानों में से एक के सिर पर गंभीर चोट आई है. और दोनों टांगों में फैक्चर है.