हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में तेज रफ्तार कार ने तीन जवानों को किया लहूलुहान - कैथल पुलिस घायल

कैथल में एक तेज रफ्तार कार ने बैरिगेट तोड़ते हुए 3 पुलिस जवानों को लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद पुलिस जवानों को कैथल के नागरिक अस्पातल में लाया गया. जहां एक पुलिस जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

Car accident in Kaithal
कैथल में तेज रफ्तार कार तीन जवानों को किया लहूलुहान

By

Published : May 9, 2020, 12:04 PM IST

कैथल: जिला में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात कुरुक्षेत्र की ओर से कैथल आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बैरिगेट तोड़ने हुए कैथल चौक पर खड़े तीन पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस के जवान कार को रोकने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद वो तेज रफ्तार कार से बुरी तरह घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि पुलिस के तीनों जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में लाया गया. वहीं अस्पताल में एक पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घायल दो पुलिस जवानों का कैथल नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया.

वहीं हेड क्वार्टर डीएसपी कुलवंत ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि एक तेज रफ्तार कार से 3 पुलिस जवान घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल मिले थे. जिन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां एक पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हायल पुलिस जवानों में से एक के सिर पर गंभीर चोट आई है. और दोनों टांगों में फैक्चर है.

उन्होंने बताया कि आरोपी वाहन चालक को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जिसमें दो सीआईए पुलिस की टीमें और एक स्थानीय एसएचओ की टीम को गठित किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए शहर के सभी चौक की सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक सलाखों के पीछे होगा.

ये भी पढ़िए:कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से खास बातचीत

बता दें कि बीते दिनों भी शहर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जहां एक वाहन चालक पुलिस को टक्कर मारकर फरार हो गया था. वहीं आरोपी को सुबह ही पकड़ लिया गया था. डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि पुलिस जवानों को घायल करने वाली गाड़ी में संदिग्ध लोग और कुछ संदिग्ध सामान हो सकता है. तभी वाहन चालक ने इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details