कैथलःसर्दी के मौसम के साथ ही प्रदेश में धुंध बढ़ने लगी है. कैथल में आज इसी धुंध का कहर देखने को मिला है. जहां धुंध के कारण हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर खड़े ट्राले में एक प्राइवेट बस टकरा गई. इस दौरान लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है.
गाड़ी में सवार एक यात्री ने कहा कि सुबह का समय था धुंध बहुत ज्यादा थी. लगभग सभी लोग सो रहे थे. अचानक से गाड़ी में झटका लगा. यात्री ने बताया कि वो ऊपर वाली सीट पर सो रहा था लेकिन झटका लगने के कारण वो नीचे गिर गया. जिसके बाद हादसे का पता चला. इस दौरान कई लोग बुरी तरह से घायल थे जिनको अस्पताल भिजवाया गया है.