कैथलःराजौंद में एक सड़क हादसे में बीएसएफ के लगभग 35 वर्षीय जवान की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक जवान बिहार का रहने वाला है. जो दिल्ली से फिरोजपुर जा रहा था. गाड़ी में उसके साथ उसकी पत्नी और लगभग 4 वर्ष की एक बेटी और एक गाड़ी का ड्राइवर भी मौजूद था. हादसा इतना भीषण था कि बीएसएफ जवान, उसकी पत्नी और उसकी बेटी की अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. जिसे पहले कैथल के नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया.
कैथलः 4 साल की बेटी, पत्नी और बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत - bsf jawan wife death
कैथल मे बिहार के एक बीएसएफ जवान की हादसे में मौत हो गई. उसके साथ उसकी पत्नी और एक 4 साल की बेटी की भी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हमें दोपहर के समय सूचना मिली थी कि वहां मेन रोड पर राजौंद में एक कैंटर और गाड़ी की टक्कर हो गई है. जिसमें गाड़ी में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जब इन चारों को कैथल के हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा था उसी दौरान बीच में ही बीएसएफ के जवान, उसकी पत्नी और 4 वर्षीय बेटी ने दम तोड़ दिया. जबकि गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. जिसको चंडीगढ़ पीजीआई में भेज दिया गया है. जिस कैंटर से ये हादसा हुआ है उसे कबजे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःकिसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को बंद रहेंगे हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप