कैथल: हरियाणा की छोरी अब किसी भी मैदान में छोरों से पीछे नहीं हैं. चाहे युद्ध का मैदान या फिर खेल का मैदान. सभी जगह वो अपनी मेहनत का लोहा मनवा रही हैं. हाल ही में कैथल की बेटी मनीषा जर्मनी से मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीत कर घर लौटी हैं.
मनीषा ने जर्मनी में लगहराया परचम
जिसका कैथल के आरकेडी कॉलेज में बॉक्सिंग कोचों, खिलाड़ियों और अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया. बता दें कि जर्मनी में 17 से 19 दिसंबर तक बॉक्सिंग विश्व कप का आयोजित किया गया था. जिसमें कैथल की मनीषा ने विश्व कप अपने नाम किया है.
हाल ही में मनीषा अपने घर लौटी हैं. मनीषा ने बताया कि जर्मनी में मुक्केबाजी प्रतियोगिता थी. कोरोना के कारण काफी डर का माहौल था. उन्होंने बताया कि प्रैक्टिस करने में भी दिक्कत आ रही थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.