हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विजिलेंस से गिरफ्तार करवाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का आरोपी गिरफ्तार - कैथल में ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने विजिलेंस टीम से ट्रैप कराने के नाम पर ब्लैकमेल (Blackmailing Accused Arrested in Kaithal) कर रुपए ऐंठने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर है. कुछ महीने पहले ही उसने चीका के पूर्व एसएचओ को भी रिश्वत के आरोप में ट्रैप करवाया था.

accused arrested in Kaithal Police action in Chika municipal secretary lodged FIR
कैथल में शातिर गिरफ्तार, ट्रेप कराने का डर दिखाकर रुपए ऐंठने का आरोप

By

Published : Dec 9, 2022, 12:41 PM IST

कैथल: चीका थाना पुलिस (Kaithal Police action) ने ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के आरोप में एक शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजिलेंस टीम से ट्रैप कराने का डर दिखाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से रुपए ऐंठता था. आरोपी ने चीका नगर पालिका के सचिव को भी ऐसी ही धमकी देकर 2 लाख रुपए और उसके बेटे को नौकरी लगवाने को कहा था. इस पर सचिव धर्मवीर सिंह ने 5 दिसंबर को आरोपी चांदराम के खिलाफ चीका थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार आरोपी चांदराम ने कुछ महीने पहले ही चीका के तत्कालीन एसएचओ जयवीर शर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार करवाया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एसएचओ के समर्थन में प्रदर्शन किया था. हालांकि इस केस में एसएचओ जयवीर को जेल जाना पड़ा था. इस प्रकरण के बाद नगर पालिका के सचिव ने ब्लैकमेल करने के आरोप में चांदराम पर मुकदमा दर्ज करवाया था. सचिव धर्मबीर ने पुलिस को बताया कि आरोपी चांदराम 2 दिसंबर को उसके कार्यालय आया था. चांदराम ने कहा कि उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करवाने के लिए पार्षद तरसेम ने उसे 5 लाख रुपए ऑफर किए हैं.

कैथल में शातिर गिरफ्तार, ट्रेप कराने का डर दिखाकर रुपए ऐंठने का आरोप

पढ़ें:रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में महिला कर्मचारी ने काटी हाथ की नस, तीन कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप

जिसमें से तरसेम ने दो लाख रुपए पहले ही दे रखे हैं. लेकिन अभी तक उसने सचिव को पकड़वाया नहीं है. अब तरसेम सिंह सचिव की गिरफ्तारी नहीं होने पर उससे ब्याज सहित रुपए वापस मांग रहा है. इसके बाद आरोपी चांदराम ने धमकी दी कि उसके कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर मामराज से उसने क्लर्क की स्थाई नौकरी करवाने के लिए दो लाख रुपए लिए थे. लेकिन वह उसे स्थाई नहीं करवा पाया है. क्लर्क ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है, जिसका केस गुहला कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में 7 दिसंबर को पेशी होनी है. जिसमें उसको सजा हो सकती है.

पढ़ें:फरीदाबाद में नशा तस्कर पर कार्रवाई, 2 मंजिला अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

सचिव ने बताया कि चांदराम ने उससे 2 लाख रुपए उसके क्लर्क को देने के साथ ही आरोपी के छोटे बेटे को नगरपालिका में नौकरी पर लगवाने की मांग की है. रुपए नहीं देने पर आरोपी ने सचिव को विजिलेंस से गिरफ्तार करवाने की धमकी दी है. आरोपी ने बताया कि उसके विजिलेंस टीम से अच्छे संबंध है. आरोपी ने धमकी देकर कहा कि उसने चीका के एसएचओ जयवीर शर्मा को भी पकड़वाया था.इस संबंध में सचिव की शिकायत पर चीका थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 389 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी चांदराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने उसे पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया.

एसएचओ की गिरफ्तारी भी साजिश!:आरोपी चांदराम ने जिस पूर्व एसएचओ जयवीर को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार करवाया था, उसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. महकमें में चर्चा है कि क्या वह मामला भी साजिश के तहत दर्ज कराया गया था. क्योंकि उस मामले में भी विजिलेंस टीम को एसएचओ से रिश्वत की राशि बरामद नहीं हुई थी. आरोपी चांदराम पर आरोप हैं कि वह अपने हाथ पर रंग लगाकर किसी भी अधिकारी से हाथ मिलाने के बहाने उसके हाथों पर कलर लगा सकता है. इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो पुलिस की जांच में सामने आएगी. लेकिन दूसरों को रिश्वत के मामलों में फंसाने की धमकी देने वाला आज खुद सलाखों के पीछे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details