कैथल:हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल के जिमखाना क्लब से ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंन कहा कि ये तीनों कानून सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए और उनकी आय को दोगुणा करने के दृष्टि से लागू किए गए हैं, जोकि पूरी तरह से किसानों के हितों में हैं.
उन्होंने कहा कि इन बिलों से जहां किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आजादी मिली है, वहीं इन बिलों से किसान की जिंदगी में अभूतपूर्व परिवर्तन होंगे. इन बिलों से प्रदेश के किसान संतुष्ट हैं. विपक्षी दल केवल किसानों को बहकाने का कार्य कर रहे हैं.
कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी ने कैथल में निकाली ट्रैक्टर यात्रा, देखिए वीडियो इस दौरान राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जिला के किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने के लिए टै्रक्टर समर्थन यात्रा निकाल रहे हैं. इसके साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो कि किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं, उनका भी प्रदेश के किसान आभार प्रकट कर रहे हैं.
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इन बिलों से मंडियों की व्यवस्था यूहीं बरकरार रहेगी, इसके साथ-साथ एमएसपी भी रहेगा, जिसमें हर वर्ष बढ़ोतरी भी होगी. प्रदेश सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद रही है. नए कृषि बिलों का सभी किसान समर्थन कर रहे हैं, कोई भी विरोध नही कर रहा है. केवल विपक्षी दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं और इन बिलों का अनावश्यक रूप से विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दलों द्वारा पूर्व में निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा झूठ की यात्रा थी, जबकि प्रदेश के असली किसान समर्थन ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-मिलिए पीएम मोदी से संवाद करने वाले मुमताज अली से