कैथल: हरियाणा बीजेपी की कमान संभालने के बाद ओम प्रकाश धनखड़ पहली बार कैथल पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने हाल ही बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
बीजेपी में गरीब घर का व्यक्ति भी हासिल कर सकता है ऊंचा पद: धनखड़
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जहां एक गरीब घर का व्यक्ति भी ऊंचे पद पर जा सकता है, चाहे वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या जेपी नड्डा या कोई मेरे जैसा किसान परिवार का एक कार्यकर्ता.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा मेहनत और ईमानदार लोगों को आगे आने बढ़ने के मौके दिए हैं, जबकि दूसरी पार्टियां ऐसे लोगों को मौका देती है, जो पैसे लगाकर आगे आ सकते हैं. बीजेपी पार्टी में ऐसा नहीं है, यहां हर छोटे से लेकर बड़े नेता को उसकी ईमानदारी और मेहनत के बलबूते पर ही पार्टी में आगे आने का मौका दिया जाता है.