कैथल: 22.70 करोड़ रुपये की कीमत का 11,794 मीट्रिक टन गेहूं खराब (wheat rotting case in kaithal) होने के मामले में बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर का बड़ा बयान सामने आया है. अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर (leela ram on wheat rotting case) ने कहा कि जांच में भ्रष्ट अधिकारियों को फिर बचाया जाएगा. दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि गेहूं प्रकृति कारणों से नहीं, बल्कि अधिकारियों की लापरवाही से खराब हुआ है. बता दें कि करोड़ों रुपये के गेहूं खराब होने के इस मामले में कैथल डीसी ने आरोपी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी. जिसको सरकार ने सिरे से नकार कर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश जारी किए हैं. इस जांच कमेटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ अन्य दो अधिकारी शामिल होंगे. जो 30 दिनों में इस मामले की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे.