कैथल: बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने देश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों पर प्रतिक्रिया दी है. कैथल में आम आदमी पार्टी पर निशाना (leela ram gurjar on aam aadmi party) साधते हुए बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पार्टी नहीं है. ये तो अन्ना के आंदोलन से उपजी एक टीम है. उनकी दिल्ली में सरकार बन गई. पंजाब में भी किसान आंदोलन की वजह लगा लें. या फिर अकाली दल और कांग्रेस का फेलियर लगा लें. इसलिए वहां आप पार्टी की सरकार बन गई.
बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि अब हरियाणा में इनकी दाल गलने वाली नहीं है. क्योंकि पिछले एक महीने में पंजाब ही नहीं, पूरी देश में आतंकवादी गतिविधयां हुई हैं. कहीं ना कहीं इन आतंकवादी गतिविधियों में आम आदमी पार्टी के नेताओं की हिस्सेदारी (leela ram controversial statement on aap party) है. पूरे देश को पता लगा है कि ये आतंकवादियों से मिले हुए लोग हैं. इसलिए हरियाणा में इनकी दाल गलने वाली नहीं है.