कैथलः उप मंडल गुहला-चीका में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया. करनाल के इंद्री से भाजपा विधायक राम कुमार कश्यप ने बीडीपीओ कार्यलय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया (BJP MLA hoisted tricolor in Guhla Cheeka). इस अवसर पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने मार्च पास्ट निकाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को भाजपा विधायक राम कुमार कश्यप ने सम्मानित भी किया.
गुहला चीका में बीजेपी विधायक ने फहराया तिरंगा, सम्मानित ना होने पर छात्र दिखे नाराज - Independence Day
उप मंडल गुहला-चीका में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया. इंद्री से भाजपा विधायक राम कुमार कश्यप ने बीडीपीओ कार्यलय में तिरंगा फहराया. लेकिन मार्च पास्ट निकालने वाले छात्र सम्मानित न होने से नाराज दिखे.
खबर है कि बीजेपी विधायक ने मार्च पास्ट निकालने वाले छात्रों को सम्मानित नहीं किया गया. जिससे छात्रों में नाराजगी दिखी. जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन पर भेदभाव करने के आरोप लगाया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. गुस्साए छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर अपने चहेतों को सम्मानित करने का आरोप लगाया दिए. छात्रों ने कहा कि वो स्वतंत्रता दिवस को लेकर पिछले 10 दिनों से कड़ी धूप में मेहनत कर रहे थे बावजूद इसके उन्हें सम्मानित नही किया गया.
छात्रों ने आरोप लगाए कि कुछ स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों काे ही सम्मानित कर बाकियों की अनदेखी की गई है. विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम तो एसी कमरों में भी प्रैक्टिस करके पेश किए जा सकते हैं. परंतु मार्च पास्ट करने के लिए कड़ी धूप में पसीना बहाना पड़ता है. मार्च पास्ट 15 अगस्त और 26 जनवरी के कार्यक्रम की शान होते हैं और इसलिए इनको सम्मानित करना चाहिए. मार्च पास्ट कि रिहर्सल के दौरान छात्र चक्कर आकर भी गिर जाते हैं लेकिन देश के इस सबसे बड़े त्योहार के लिए वो फिर खड़े होते हैं और राष्ट्रध्वज को सलामी देते हैं.