हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेशों पर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है- बीजेपी नेता पवन सैनी - कृषि अध्यादेश हरियाणा

बीजेपी नेता पवन सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा जो अध्यादेश जारी किए गए हैं. उनमें किसान को धान बेचने के लिए कोई भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है. किसान अपनी फसल को कहीं भी भेज सकता है.

bjp leader pawan saini said  Opposition is misleading farmers on agricultural ordinances
bjp leader pawan saini said Opposition is misleading farmers on agricultural ordinances

By

Published : Aug 9, 2020, 10:32 PM IST

कैथल: बीजेपी नेता और पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी रविवार को चीका नंदी शाला पहुंचे. चीका नंदी शाला में पहुंचते ही उन्होंने 'म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा' अभियान के तहत पौधरोपण भी किया.

चीका की नंदी शाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष के कुछ नेता कभी किसानों का भला नहीं चाहते और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की हितैषी है और सदैव किसान हित के लिए कार्य करती रहेगी.

पवन सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, देखें वीडियो

पवन सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा जो अध्यादेश जारी किए गए हैं. उनमें किसान को धान बेचने के लिए कोई भी लाइसेंस की जरूरत नहीं है. वो अपनी फसल को कहीं भी भेज सकता है जिसको लेकर सरकार द्वारा किसानों को छूट प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन व विपक्ष लगातार आढ़तियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. किसानों भाइयों की फसल सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर ही बिकेगी. बीजेपी सरकार ने किसानों की पेंशन योजना शुरू की है. पवन सैनी ने कहा कि जो किसान संगठन 15 अगस्त को किसानों की आड़ लेकर काला दिवस मनाने के बारे प्रचार कर रहे हैं वो किसानों को बरगला कर उनसे धोखा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, मुल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन ) अध्यादेश पारित किए हैं. केंद्र सरकार के खेती-किसानी से जुड़े इन तीन अध्यादेशों से हरियाणा के किसान नाखुश हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 89 पॉजिटिव मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details