हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल के एक सरकारी स्कूल में दिखा भाजपा का रंग - haryana school latest news

कैथल के एक सरकारी स्कूल में भाजपा पार्टी का रंग देखने को मिला. नरड़ के सरकारी स्कूल में बरामदे के पिलर्स पर भाजपा के झंडे के अनुसार ऑरेंज और ग्रीन कलर देखने को मिला.

bjp flags painted kaithal government schoo
bjp flags painted kaithal government schoo

By

Published : Dec 5, 2019, 8:46 PM IST

कैथल: सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी का सिंबल या झंडे का रंग सरकारी बिल्डिंग पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन कैथल के नरड़ के सरकारी स्कूल में बरामदे के पिलर्स पर भाजपा के झंडे देखने को मिले.

जब इस विषय में स्कूल के प्रिंसिपल सूबे सिंह से बात की गई तो उन्होंने दलील ये दी कि पहले पिलर्स पर तिरंगा रंग किया हुआ था लेकिन बच्चे अनजाने में पैर वगैरह लगा देते थे तो स्कूल मैनेजमेंट ने निर्णय लिया की रंग को चेंज करवा दिया जाए. इसके बाद हमने ऊपर के रंग के अनुसार सफेद पट्टी पर भी नारंगी रंग करवा दिया.

कैथल में एक सरकारी स्कूल में पिलर्स पर भाजपा के झंडे को रंगा गया है.

इस विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला संज्ञान में आया था तो तुरंत पिलर्स का रंग बदलने को कहा गया है. प्रिंसिपल या स्टाफ ने किसी पार्टी से प्रेरित होकर ये रंग नहीं किया था ये तो बाई चांस मैच हो गया जो अब बदलवाने के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए:सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details