कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. बीजेपी ने अपने 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को नामों के नामों का ऐलान कर दिया. कैथल पार्टी ने लीलाराम गुर्जर को टिकट दिया है. इस सीट से मौजूदा विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला हैं.
सुरजेवाला की टक्कर में लीलाराम गुर्जर
लीलाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, उन्होंने कहा इस क्षेत्र में पिछले विधायक ने कुछ काम नहीं किया है. हरियाणा में बीजेपी पार्टी के विकास कार्यों को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे.
रणदीप को रास्ता दिखाएगी कैथल की जनता
वहीं रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसते हुए लीलाराम ने कहा कि सुरजेवाला को जींद की जनता ने औकात दिखा दी थी. इस बार के विधानसभा सभा चुनाव में कैथल भी उनको रास्ता दिखा देगी. पूरे कैथल जिले की जनता रणदीप सुरजेवाला से नाराज है. इस बार कैथल की जनता उनको दिखा देगी कि वो कितने बड़े नेता हैं.