हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बबीता ने ली राजौंद नगरपालिका के चेयरमैन पद की शपथ, 10वीं की मार्कशीट फर्जी होने का आरोप - फर्जी मार्कशीट विवाद नगरपालिका राजौंद

कैथल जिले की नगरपालिका राजौंद (rajound municipality kaithal) में भाजपा चेयरमैन पद की उम्मीदवार बबीता की जीत हुई थी. जीत के बाद से ही बबीता विवादों में घिर गई. चेयरमैन का चुनाव हारे कर्ण वाल्मीकि ने आरोप लगाया है कि बबीता की 10वीं की मार्कशीट फर्जी है.

Municipality Rajound in Haryana
Municipality Rajound in Haryana

By

Published : Jul 13, 2022, 11:13 PM IST

कैथलः राजौंद नगरपालिका की चेयरमैन बबीता ने (rajound municipality kaithal) विवादों के बीच चेयरमैन पद की (Controversy on Rajound Municipal chairman) शपथ ले ली है. चेयरमैन पद का चुनाव हारे कर्ण बाल्मीकि ने आरोप लगाए हैं कि चेयरमैन बबीता की 10 वीं की मार्कशीट (Fake marksheet allegation on chairman) फर्जी है. इसको लेकर वो जिला उपायुक्त को भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं और उपायुक्त ने उन्हें जांच का भरोसा दिया है.

कर्ण बाल्मीकि का कहना है कि उनकी मार्कशीट की उन्होंने पूरी जांच पड़ताल की है और उसमें सामने आया है कि मार्कशीट नकली है. उनका कहना है कि चेयरमैन बबीता चाैथी कक्षा तक पढ़ी हैं और उनके पास जो 10 वीं की कक्षा मार्कशीट है वो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के किसी संस्थान की है. लेकिन जब उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला की इस तरह का कोई संस्थान नहीं है.

उनके शपथ समारोह में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा (Haryana state minister Kamlesh Dhanda ) को भी आना था, लेकिन विवाद को देखते हुए उन्होंने समारोह से किनारा कर लिया. भाजपा के अन्य नेता भी विवाद को देखते हुए शपथ समारोह में नहीं पहुंचे. फर्जी मार्कशीट के आरोपों पर बबीता ने कहा की सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने ये भी कहा की चुनाव हार चुके प्रत्याशी उनकी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वो अफवाहें फैला रहे हैं.

चेयरमैन बबीता ने कहा की राजौंद में पानी की निकासी को प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा और इसके अलावा जो भी लोगों की समस्याएं हैं उनका भी समाधान किया जाएगा. बबीता जहां नगरपालिका की समस्याओं को हल करने की बात कर रही हैं वहीं उनके विरोधी उनकी मार्कशीट को मुद्दा उठा कर उनके विरोध में खड़े हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की विरोधियों की बातों में कितनी सच्चाई है. वहीं भाजपा के लिए ये मामला फजीहत बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details