कैथल: लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी में दूसरे दल के नेताओं का आना लगा हुआ है. विधायक से लेकर पूर्व सांसद तक सभी बीजेपी के जीत के रथ पर सवार हो रहे हैं. बीजेपी में टिकट के लिए शामिल हो रहे नेताओं के अरमानों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने पानी फेरने का काम किया है.
कैथल: टिकट का सपना संजोय बाहरी नेताओं को बीरेंद्र सिंह ने दिया झटका! कही ये बात - बाहरी नेताओं तो टिकट नहीं देगी बीजेपी
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने टिकट से जुड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उनका पार्टी स्वागत करती है, लेकिन टिकट की हामी नहीं भरती है.
बाहरी नेताओं तो टिकट नहीं देगी बीजेपी !
कैथल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी का दामन थाम रहे नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि पार्टी उनका स्वागत करती है, लेकिन इसके साथ ही पार्टी किसी के टिकट की हामी नहीं भरती है.
'हरियाणा को सौगात देंगे शाह'
बीरेंद्र सिंह 16 अगस्त को रोहतक में होने वाली 'आस्था रैली' के लिए निमंत्रण देने कैथल पहुंचे थे. जहां उन्होंने टिकट को लेकर ये बयान दिया. इसके साथ ही बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 16 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे और साथ ही हरियाणा को कई बड़ी सौगातें भी देंगे.