हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM बनने के सवाल पर फिर छलका बीरेंद्र सिंह का दर्द, बोले- आसान नहीं है सीएम बनना

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि '2-3 हजार लड़के कहते हैं  सीएम आया, सीएम आया. मैं तो 20 साल से आया हूं. मैं तो सीएम नहीं बना, सीएम बनना इतना आसान नहीं है.'

चौ. बीरेंद्र सिंह

By

Published : Aug 3, 2019, 12:37 PM IST

कैथल:चौ. बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर सीएम बनने की इच्छा का जिक्र किया है. दरअसल वो 16 अगस्त को जींद में होने वाली 'आस्था रैली' का निमंत्रण देने के लिए कैथल पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला पर तंज कसते हुए खुद के सीएम बनने की बात कही.

बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की इच्छा

'मैं तो 20 साल में नहीं बना सीएम'
जब बीरेंद्र सिंह से जेजेपी को लेकर सवाल किया गया जिसका जवाव देते हुए उन्होंने कहा कि ' 2-3 लड़के कहते हैं सीएम आया, सीएम आया. मैं तो 20 साल से आया हूं. मैं तो सीएम नहीं बना, सीएम बनना इतना आसान नहीं है.'

ये भी पढ़े:हिसार: सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन जासूस गिरफ्तार

'मैंने केंद्रीय पद से इस्तीफा दिया'
बीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोई तो सरपंच पद से भी इस्तीफा नहीं देता है. मैंने तो अपने बेटे और परिवारवाद को बढ़ावा ना मिले इसके लिए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

'आस्था रैली' में शाह करेंगे चुनावी शंखनाद
गौरतलब है कि 16 अगस्त को जींद में बीजेपी की ओर से 'आस्था रैली' का आयोजन किया जा रहा है. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे. इस दौरान अमित शाह को बीजेपी में जुड़े नए सदस्यों के 100 किलो फॉर्म से तोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details