हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलायत के व्यापारियों में बिन्नी पंडित गैंग का खौफ, अब ये मामला आया सामने - kalayat businessman extortion case

राजौंद में दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुख्यात बिन्नी पंडित के बदमाशों की दहशत से कलायत के व्यापारियों में खौफ है. अब एक और मामला सामने आया है, जहां एक शोरूम संचालक ने बिन्नी पंडित के नाम से फिरौती मांगे जाने की बात कही है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश कर रही है.

kalayat businessman extortion case
kalayat businessman extortion case

By

Published : Mar 4, 2021, 3:04 PM IST

कैथल:कलायत के व्‍यापारियों में बिन्‍नी गैंग के गुर्गों का खौफ है. कुख्‍यात बिन्‍नी पंडित के गुर्गों ने कलायत के व्‍यापारी से फ‍िरौती मांगी थी. अब एक पीड़ित अस्‍पताल संचालक भी सामने आया है. बिन्‍नी राजौंद में दोहरे हत्‍याकांड के मामले से चर्चा में है. राजौंद में दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुख्यात बिन्नी पंडित के बदमाशों की दहशत से कलायत के व्यापारियों में खौफ है.

16 फरवरी को 15 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर एक रेडिमेड शोरूम के संचालक पर इस गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद बिन्नी सहित कई बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं. इनके पकड़े जाने के बाद एक और व्यक्ति सामने आए हैं, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दी है कि उनसे भी 13 फरवरी को बिन्नी पंडित का नाम लेकर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

कलायत के व्यापारियों में बिन्नी पंडित गैंग का खौफ, अब ये मामला आया सामने

जान का बताया खतरा

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने अपने स्तर पर फोन करने वाले की पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, इसलिए उसे पुलिस में शिकायत देने में देरी हुई, क्योंकि उसने सोचा कि पहले वो अपने तरीके से पता लगाएगा. साथ ही इन दिनों वो अपने भतीजे की शादी में भी व्यस्त था.

ये भी पढे़ं-गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या

शिकायत में उसने कहा कि उसे फोन करने वाले से जान-माल का खतरा है, इसलिए उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाए. कृष्ण सिंह की शिकायत पर थाना कलायत में बिन्नी पंडित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

16 फरवरी को भी की थी फायरिंग

बता दें, 16 फरवरी को कलायत में ही एक रेडिमेड शोरूम संचालक पर 15 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने के चलते फायरिंग की गई थी. उसने बताया था कि वो दुकान पर बैठा था, तक कुछ बदमाश आए और उस पर गोलियां चला दीं. इस हमले में वो बाल-बाल बच गया था.

इस हमले में जेल में बंद बिन्नी पंडित पर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया गया था. बिन्नी पंडित तब कैथल की जेल में बंद था. उस पर राजौंद में एक बिजली कर्मी सहित दो लोगों की हत्या के आरोप हैं और उसका मामला अदालत में विचाराधीन है.

ये भी पढे़ं-हिसार: फास्ट फूड के पैसे मांगने पर युवक की बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई

पुलिस ने रेडिमेड शोरूम संचालक पर हमले के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर लिया था. उल्लेखनीय है कि इस मामले में रेडिमेड शोरूम संचालक की बजाय कलायत थाना के एक पुलिस कर्मी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details