हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में चरित्र के शक में मजदूर ने की पत्नी की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी - मॉडल टाउन कैथल

अवैध संबंधों के संदेह में मजदूर ने अपनी पत्नी की चाकू से (Bihar laborer killed his wife) गोदकर हत्या कर दी. आरोपी बिहार का रहने वाला है जो कैथल के माॅडल टाॅउन में परिवार सहित रह रहा था.

Woman murder in modal town Kaithal
Woman murder in modal town Kaithal

By

Published : Jul 11, 2022, 10:39 PM IST

कैथलःबिहार के बेगूसराय के एक मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में (Bihar laborer killed his wife) अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी माॅडल टाॅउन में रहता था. बताया जा रहा है कि दोंनों की बीच झगड़ा होता रहता था. झगड़े के दौरान ही तैश में आकर आरोपी ने चाकू से कई वार किए जिससे महिला की मौत हो गई. मृतका की बेटी ने इस वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. हत्या के बाद आरोपी रामनारायण फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है. नशे की हालत में ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतका के देवर रामप्रकाश ने बताया कि आरोपी उसका भाई कोई काम नहीं करता था. अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी है.

रामप्रकाश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. मृतका की बेटी रेणु ने बताया कि उसके पिता ने छाती और हाथ में कई वार किये थे. जिससे उसकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद से परिवार के सभी लोग सहमे हुए हैं. परिजनों को भी डर है कि कहीं आरोपी उन पर भी हमला न कर दे. पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. जांच अधिकारी बिलासाराम ने बताया की पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details